बिहार चुनाव में सुशांत मुद्दा, फडणवीस बने चुनाव प्रभारी

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Election in Bihar) होने वाले हैं। बीजेपी ने इसके लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former CM of Maharashtra Devendra Fadanvis) को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाने का फैसला किया है। वह पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की जिम्मेदारी उठाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत का मामला (Sushant Singh Rajput case) इन दिनों जोरों पर है। बीजेपी ने बिहार चुनाव में इसका फायदे उठाने के लिए फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाने की योजना बनाई है। गुरुवार को बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में फडणवीस को बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाने का फैसला किया गया।