
सुशांत सिंह राजपूत के मामले (Sushant Singh Rajput case) में अब एक नई बात सामने आ रही है। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू कर रखा था (Ria cast black magic)। सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट की डिटेल्स सामने आ गई है (Bank A/c details disclosed), जिससे पता चलता है कि सुशांत के अकाउंट से 5 बार पूजा का सामान खरीदने के लिए तथा 1 बार पंडित को देने के लिए रुपए निकाले गए थे। सुशांत के खाते से पिछले साल 14 जुलाई से 15 अगस्त के बीच पूजा सामग्री के नाम पर करीब 2 लाख रुपये, 14 जुलाई को 45 हजार, 2 अगस्त को 86 हजार और 15 अगस्त को 60 हजार रुपये निकाले गए थे। इसके अलावा 8 जुलाई को पंडित फीस के लिए भी 11 हजार रुपये निकाले गए थे। अगस्त 2019 के बाद यह निकासी बंद हो गई थी। सुशांत की बहन मीतू ने बिहार पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती काला जादू करती थी और उसने सुशांत को डरा कर उसका घर बदलवा दिया था।