
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दुनिया को अलविदा कहे हुए 7 महीने पूरे होने को हैं। 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा (Bandra) वाले घर में मृत (dead) पाए गए थे। उनके जाने से हर किसी को गहरा सदमा पहुंचा था। उनके प्रशंसक आज भी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सीबीआई भी इस मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं भावुक सुशांत का एक नोट सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद लिखा था। इस नोट को सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने साझा किया है, जिसमें जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं के बारे में बात की गई है। सुशांत का यह खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत ने अपने खत में जिंदगी के 30 सालों का जिक्र किया है, जिसमें लिखा है, ‘मैंने जिंदगी के 30 साल गुजार दिए। इन 30 सालों में मैंने कुछ बनने में, हर चीज में अव्वल आने में बिता दिए। मैं कई चीजों में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस और स्कूल में अच्छा बनना चाहता था। जब मैंने हर चीज को उस नजरिए से देखा, जैसा मैं था, तो पाया कि उससे खुश नहीं हूं। लेकिन अगर मैं सभी चीजों में अच्छा हो जाऊं तो.. मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत जा रहा हूं। गलत चीजों में फंसा हूं।’ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के इस नोट को उनकी बहन ने अपने इंस्टा पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई के द्वारा लिखा गया है। विचार बहुत गहन हैं।’