देश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मामलों में तेजी

देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने तेजी से बढ़ रहा है। यह अब तक देश के 17 राज्यों में फैल चुका है। देश में नए वेरिएंट वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 415 मामले मिल चुके हैं। राहत की एक बात ये हो सकती है कि इस वेरिएंट से अबतक 115 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra and Delhi) में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 108 और 79 मामले हैं।

आपको बता दें 17 राज्यों में ओमिक्रॉन फैला हुआ है। ये राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात , केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखण्ड, लद्दाख़ और हरियाणा है।