सुप्रीम कोर्ट ने कोराना पर दिल्ली सरकार को फटकारा

आज उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद, दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग को पहले से कम कर दिया है (Delhi Govt. reduced the Corona Testing)। दिल्ली में अब रोज पांच हजार के करीब ही टेस्ट हो रहे हैं। वहीं, अदालत ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच अस्पतालों की स्थिति और शवों के साथ बर्ताव को लेकर भी दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने कहा कि दिल्ली में शवों के रख-रखाव की हालत भी काफी खराब है। संबंधित परिवार के लोगों को ही मौत की जानकारी नहीं दी जा रही है।