सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को लगाई फटकार

दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि ‘‘आगर आप सार्वजनिक बहस को इस स्तर तक गिराएंगे तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे।” सिसोदिया ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Gauhati High Court) के उस आदेश को चुनौती दी थी। जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sharma) द्वारा उनके खिलाफ दायर किये गये एक आपराधिक मानहानि के मामले को रद्द करने की माँग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। हिमन्त बिश्व शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री द्वारा मानहानि का मामला दायर किया गया था।