सुप्रीम कोर्ट का अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर रोक लगाने से इंकार

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच सितंबर में होने वाली अंतिम वर्ष / सेमेस्टर की परीक्षाओं (Semester Examinations) पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इंकार कर दिया है। परीक्षाएं रद्द करने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने बीते दिन शुक्रवार को अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया और केंद्र से इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय का रुख स्पष्ट करने को कहा है। जस्टिस अशोक भूषण ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सुनवाई में कहा है कि इस मुद्दे पर अभी कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। इस सुनवाई में जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और एम. आर. शाह भी शामिल थे।