
Sआज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट और जेईई (NEET and JEE) परीक्षा को कराने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षा के आयोजन का रास्ता अब साफ हो गया है। जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मुख्य पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?
जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तथा नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 राज्यों के 11 छात्रों ने ये परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच कर रही है।