सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता घोषित किया

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) को चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव रिटर्निंग ऑफ़िसर अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस दिया है। अनिल मसीह पर आरोप हैं कि उन्होंने आम उम्मीदवार को मिले आठ वोटों के साथ छेड़छाड़ की थी। मसीह को इस नोटिस का तीन हफ़्तों के अंदर जवाब देना है। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ‘लोकतंत्र की जीत’ बताया है। कुलदीप कुमार ने इसे ‘चंडीगढ़ के लोगों की जीत’ कहा है।