भारतीय मुक्केबाज ‘निकहत ज़रीन’ ने इतिहास के पन्नो पर अपना नाम गोल्ड मेडल से लिख दिया हैं। तेलंगाना की रहने वाली 25 वर्षीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन ने 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत लिया हैं। निकहत ज़रीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सोना जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत उसे अपने नाम कर चुकी हैं।
मीडिया को अपना इंटरव्यू देते हुए विश्व चैंपियन ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का जिक्र किया जिसको सुनकर खुद स्टार ने निकहत को बधाई दी। दरअसल इंटरव्यू में निकहत ज़रीन ने कहां कि एक्टर सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर हैं। और कहा कि वो सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि, ‘लोगों का भाई होगा, लेकिन मेरे लिए वो तो जान है। मेरा सपना है कि मैं उनसे एक बार जरूर मिलूं, मेरा सपना है कि मैं ओलंपिंक में गोल्ड हासिल करूं और मुंबई पहुंचकर सलमान से मिलूं.’ जिस पर सलमान ने टविट पर कमेंट कर लिखा ‘मुबारक हो गोल्ड के लिए निकहत ज़रीन’ जिस पर निकहत ज़रीन रि-टविट कर अपनी भावना व्यकत की।