
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत खराब है (Superstar Rajnikanth not well)। इस कारण आज सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Admitted in Hospital)। जानकारी के अनुसार, रजनीकांत को ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए एक हैल्थ बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है। इसके अनुसार, रजनीकांत पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या महसूस हुई। इससे पहले शूटिंग के सैट पर दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। जिसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत की भी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद से वे आइसोलेशन में रह रहे हैं। हालांकि उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर नियमित नहीं चल रहा है। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करके गहन निरीक्षण किया जा रहा है।