सोनी टीवी (Sony TV) पर पिछले काफी समय से गायन की प्रतियोगिता (Singing Competition) ‘इंडियन आइडल 11’ (Indian Idol 11) का आयोजन हो रहा था। कल इस कार्यक्रम का ‘ग्रैंड फिनाले’ (Grand Finale) हुआ, जिसमें 5 प्रतियोगी पहुँचे थे। सभी को पछाड़ते हुए, ‘सनी हिंदुस्तानी’ (Sunny Hindustani) ने ‘इंडियन आइडल’ का खिताब अपने नाम कर लिया। इसमें दूसरे नंबर पर ‘रोहित राउत’ (Rohit Raut) रहे और तीसरे पर ‘ओंकना बनर्जी’ (Omkana Banerjee) रहीं। वहीं चौथे नंबर पर ‘अद्रिज घोष’ (Adriz Ghosh) और पाँचवे पर ‘रिधम कल्याण’ (Ridham Kalyan) रहे। विजेता के तौर पर सनी को इंडियन आइडल की ट्रॉफी, ₹25 लाख का चैक तथा टाटा अल्ट्रोज कार मिली। उन्हें टी-सीरीज़ की अगली फिल्म में गाना गाने का भी मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सनी इससे पहले जूता पॉलिश का काम करते थे। अब उनकी किस्मत बदल गई है।