
झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former Chief Minister Babulal Marandi) के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) को रांची पुलिस (Ranchi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील तिवारी रेप के आरोप में फरार चल रहे थे और उन्हें रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया है। सुनील तिवारी के खिलाफ 16 अगस्त को अरगोड़ा थाने में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सुनील तिवारी काफी दिनों से फरार चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीम का गठन किया गया था। आज पुलिस की टीम सुनील तिवारी को दिल्ली-आगरा रोड से गिरफ्तार कर लिया है और उसे रांची लाया जा रहा हैं जहां पर उनसे अरगोड़ा थाना में पूछताछ की जाएगी।