हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी (Summer vacation in haryana) की घोषणा कर दी है। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियाँ होगी। शिक्षा विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं। कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते बच्चों की पढ़ाई दो साल तक प्रभावित रही। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।
10वीं और 12वीं के विद्यार्थी घर पर ही टैब से आनलाइन पढ़ाई करेंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। छुट्टियों में पढ़ाई से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा क्योंकि दो साल कोरोना में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई थी। हालांकि पिछली बार वाट्सअप ग्रुप में शिक्षा सामग्री भेजी गई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि टैब में स्टूडेंट एप और टीचर एप से पढ़ाई करवाई जाएगी।