सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन

सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (Bindeshwar Pathak) का निधन हो गया है। उन्होंने नई दिल्ली के एम्स (AIIMS) में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें एम्स में भर्ती करया गया। बता दें कि दो दिन पहले भी वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे थे।

आपको बता दें कि सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना साल 1970 में स्वर्गीय बिंदेश्वर पाठक ने की थी। बिंदेश्वर पाठक की पहचान महान भारतीय समाज सुधारकों में से एक है। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की, जो मानवअधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।