सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस- जैकलीन के बाद आज नोरा फतेही से हो रही पूछताछ

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फतेही (Actress Nora Fatehi) EOW ऑफिस पहुंची गई है। उनसे भी पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक- नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पिंकी ईरानी (pinky irani) को सामने बिठाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी है। इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से आर्थिक अपराध शाखा में साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की गई।

सूत्रों के मुताबिक-इस दौरान जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हुई। जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे। पुलिस के मुताबिक- पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलिन की मुलाकात कराई थी। पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए हालांकि जैकलीन ने कहा कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी।