
वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति को लेकर हमेशा बहस होती रही है। बीजेपी (BJP) हमेशा कांग्रेस (Congress) सहित सभी दलों पर मुस्लिमों (Muslims) को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है। वहीं, इस मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करती है। गरीब व वंचितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ 70 फीसदी अल्पसंख्यकों परिवार उठाते है। उन्होंने कहा कि सोचने की बात है, इसके बावजूद बीजेपी को वोट नहीं मिलते। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ₹700 की मुफ्त बिजली के लिए हिंदू समाज के लोग किसी को भी वोट देने को तैयार हो जाते हैं।