
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (central bureau of investigation) के अगले निदेशक के तौर पर आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) का कल चयन कर लिया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों ने सोमवार को बैठक की थी। नवनियुक्त साृीबीआई (CBI) निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल फिलहाल सीआईएसएफ (CISF) के डाइरेक्टर जनरल पोस्ट पर कार्यरत हैं। सीबीआई के निदेशक पद के लिए सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी की कमेटी के द्वारा बैठक के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई उसके बाद सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई।