
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंडमान-निकोबार (Andaman Nicobar) में सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल की शुरूआत की (Starts Submarine Optical Fibre Cable)। इस फाइबर केबल का जाल चेन्नई से लेकर पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर ही अंदर बिछाया गया है। अब इस केबल के बिछ जाने से अंडमान में तेज गति की इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। इस काम को पूरा करने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना भी इस काम को नहीं रोक पाया। देश के विकास के लिए अंडमान को साथ जोड़ना जरूरी था। इस प्रोजेक्ट से अंडमान के लोगों को दूसरों से जुड़ने के साथ ही डिजिटल इंडिया के सभी लाभ मिलेंगे।