
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पांडव नगर थाना में एक सब इंस्पेक्टर ने खुदकुशी (Inspector commits suicide) कर ली है। जानकारी के मुताबिक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल (service pistol) से गोली मार ली। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन वजहों से सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान राहुल सिंह (Rahul Singh) के रूप में हुई है। राहुल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे और यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि 31 वर्षीय राहुल पांडव नगर थाने में तैनात थे। शुक्रवार को वह पुलिस स्टेशन की छत पर गए, जहां उन्होंने खुद को गोली मारकर जान दे दी।