जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

हरियाणा (Haryana) में पिछले दिनों हुई नूंह हिंसा (nuh violence) एक बार फिर तूल पकड़ने लगी है। दरअसल, जामिया (Jamia) के छात्र नूंह हिंसा के बाद की गई पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण मानते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हिंदू संगठनों द्वारा दोबारा से शोभा निकालने के ऐलान पर छात्रों ने आपत्ति जताते हुए अपना आक्रोश जताया है। वहीं इस प्रदर्शन में नएसयूआई और आईसा जैसे छात्र संगठन शामिल हुए। छात्रों ने नूंह में हिंसा में संलिप्त आरोपियों और मोन मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं, स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। इसके अलावा हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही हैं। फिलहाल, छात्रों का विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी है। अब आगे यह प्रदर्शन क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।