
आज राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) में फंसे छात्रों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (C.M. of U.P.) योगी आदित्यनाथ ने कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापिस लाने का आदेश दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अपनी 300 बसें (300 Buses) कोटा भेजी हैं। देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से कोटा में यूपी, बिहार आदि कई राज्यों के हजारों छात्र फंस गए थे। इन छात्रों ने अपने घर वापिस जाने के लिए ट्विटर (Twitter) पर #SendUsBackHome अभियान चला रखा है। अब केंद्रीय एजेंसियों के आदेश पर कोटा से उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ये छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढाई के लिए यहाँ आए थे। कोटा में तेजी से कोरोना फैल रहा है, इसलिए यह कदम उठाना जरूरी था।