राजस्थान के हनुमानगढ़ में ट्रेन के आगे आने से छात्र-छात्रा की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई। पुलिस जाँच में जुट गई है। शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक नाबालिग जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गया। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते किसी बात को लेकर नाबालिग जोड़े ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।