पश्चिम बंगाल में पब्जी बैन होने पर छात्र ने की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक अजीबोगरीब (kinda weird) मामला सामने आया है। नदिया जिले में ऑनलाइन गेम पब्जी (PUBG) नहीं खेल पाने की वजह से दुखी, 21 वर्षीय एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह मामला चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर का है। पुलिस ने बताया कि आईटीआई के छात्र प्रीतम हलदार ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा पब्जी बैन होने के बाद से गुमसुम रहने लगा था। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया है। फिलहाल इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।