
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, परिणाम बुधवार रात को घोषित किया गया। वहीं इस परिणाम की घोषणा होने के बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में एक 19 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली। क्योंकि वह NEET-UG परीक्षा को पास करने में विफल रही। परीक्षा में असफल होने के बाद छात्रा ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। वह अपने घर पर फंदे से लटकी हुई मिली।