इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (bowler stuart broad) अब क्रिकेट मैदान पर खेलते नज़र नहीं आएंगे। एशेज का आखिरी टेस्ट स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय करियर (international career) का आखिरी मैच था। ब्रॉड का मैदान से जाना किसी सपने के सच होने जैसा था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। इस तरह ब्रॉड ने 847 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ अपनी पारी समाप्त की।
2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू (debut) करने वाले 37 वर्षीय ब्रॉड का यह 167वां मैच था। उन्होंने अपने आखिरी मैच की आखिरी पारी में 20.4 ओवर फेंके। इसमें ब्रॉड ने 62 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जब ब्रॉड आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। वह टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर बैटिंग में छक्का मारने और बॉलिंग में विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं।