
आज चीन (China) का सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। दक्षिण-पश्चिमी चीन के हिस्से में सोमवार दोपहर जोरदार भूकंप आने से 21 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में दोपहर 12:52 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था। ऐसा जून में आए भूकंप से चार की हुई थी मौत हुई थी।