
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर संगीतकार (Musician) ‘ए.आर.रहमान’ (A.R.Rahman) की बेटी ‘खतीज़ा रहमान’ (Khatija Rahman) अपने ‘बुर्का पहनने’ को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। प्रतिष्ठित लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने खतीजा के बुर्का पहनने पर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख कर मुझे घुटन-सी महसूस होती है। इस पर हाल ही में खतीजा ने तस्लीमा को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए करारा जवाब दिया है। साथ ही सलाह देते हुए कहा कि अगर मुझे देखकर आपको घुटन महसूस होती है तो कृप्या ताजी हवा में साँस लें। इसके साथ ही खतीजा ने कहा कि ‘नारीवाद’ का मतलब महिलाओं को नीचा दिखाना नहीं है।