नेपाल में आया जोरदार भूकंप, अबतक 154 लोगों की मौत

नेपाल (Nepal) में शुक्रवार रात तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप ने नेपाल में तबाही मचा दी। जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप के कारण नेपाल में अब तक 154 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था। यहां 92 लोगों की मौत हो चुकी है। रुकुम जिले में 62 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। रात करीब 11:32 बजे आए इस भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोगों अपने घरों से बाहर निकलने लगे। चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। इसके झटके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत (Delhi, Uttar Pradesh, Bihar and North India) के कई राज्यों में महसूस किए गए।