
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़, कारगिल (Jammu, Srinagar, Poonch, Kishtwar, Kargil) समेत दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक घंटे के अंदर चार बार धरती कांपी है। पहला झटका दोपहर 3:48 बजे आया। इसके बाद दूसरा झटका दोपहार 3:57 बजे महसूस किया गया। दूसरे झटके की तीव्रता 3.8 रही। इन दोनों झटकों का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र था।
इसके बाद तीसरा झटका शाम 4:01 बजे दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता 4.8 रही। चौथा झटका शाम 4:18 बजे लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। तीसरे और चौथे भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग का किश्तवाड़ जिला (kishtwar district) रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी साझी की है। इसके चलते फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।