कमलनाथ के बयान पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का धरना

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं (Bye Election in MP)। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्षी दल जगह-जगह चुनावी रैलियां निकाल रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के डबरा में एक चुनावी सभा में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने एक विवादित टिप्पणी कर दी। कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर अपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘आइटम’ कह डाला (Denote Item to BJP candidate Imarti Devi)। कमलनाथ ने कहा, ‘सुरेंद्र राजेश कांग्रसी उम्मीदवार हैं, वे सरल तथा सीधे साधे व्यक्ति हैं। वे बीजेपी की प्रत्याशी जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’। इतना ही नहीं कमलनाथ के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तो यह तक कह दिया कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी।

अब इस बात पर जबर्दस्त बवाल हो गया है। मामले को उछालते हुए, इसके जवाब में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने कहा कि अगर मेरा जन्म गरीब परिवार में हुआ तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि वे ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में न रखें।

वहीं आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के इस बयान पर मौन धरने पर बैठ गए हैं। इसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के अन्य नेता भी अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।