दिल्ली में सख्ती और बढी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की जाँच अब पहले से तेज हो गई है। पहले केवल उन इलाकों को रेड जोन (Red Zone) घोषित किया जाता था, जहां 10 या उससे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए जाते थे। दिल्ली सरकार के सख्ती बढाने के बाद अब उन इलाकों को भी रेड जोन घोषित किया जा रहा है, जहां कोरोना के 3 मरीज पाए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों की पहचान करके प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजेशन और सीलिंग (Sanitization and Sealing) की जा रही है, ताकि कोरोना का वायरस और न फैलने पाए। जहां 1 या 2 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उसे सरकार ऑरेंज जोन (Orange Zone) मानती है और बीमारी की रोकथाम शुरू कर देती है। अगर यहां मामलों की संख्या बढ़ती है तो इसे रेड जोन घोषित कर दिया जाता है।