वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव (stone pelting) हुआ है। घटना दालकोला स्टेशन (Dalkhola Station) की है जहाँ 20 जनवरी को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express) को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया। ट्रेन दालकोला स्टेशन से गुजर रही थी तभी अचानक C-6 कोच पर पत्थर फेंका गया, जिससे खिड़की में पर दरारें आ गईं। वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि दालखोला के पास तेज से आवाज सुनाई दी, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ अधिकारियों को सूचना दी गई। आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि, इससे पहले 2 जनवरी को पहली बार पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था और उसके एक दिन बाद 3 जनवरी को दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया। 30 दिसंबर 2022 से ये ट्रेन शुरू हुई है।