बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव

बिहार (Bihar) के बगहा और पूर्वी चंपारण जिले (Bagaha and East Champaran Districts) के कुछ जगहों पर महावीरी जुलूस के दौरान दो समुहों के बीच झड़प की सूचना मिली है। इस दौरान महावीरी जुलूस पर पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि, जिला प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति सामान्य है। बताया जाता है कि मोतिहारी में तीन जगहों पर दो पक्ष भिड़ गए जबकि बगहा में जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्ष भिड़ गए।

बगहा के रतनमाला में सोमवार को महावीरी जुलूस (Mahaviri procession) निकाला था। इस दौरान उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। कई बाइक में आग लगाए जाने की भी खबर है। बगहा पुलिस के अनुसार, बगहा में महावीरी झंडा निकालने के दौरान रतनमाला मोहल्ला में दो समुदायों के बीच मामूली झड़प में करीब एक दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी, बेतिया के पुलिस (Bettiah Police) अधीक्षक और पुलिस बल तैनात हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इधर, महावीरी यात्रा के दौरान मोतिहारी में तीन जगहों पर झड़प की सूचना है। तनाव वाले सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनाती कर दी गई है।