
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में श्रीराम शोभायात्रा (Shri Ram Shobhayatra) पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव किया गया। जहाँ उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी। यह मामला रात करीब 9 बजे मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन देर रात 12 बजे फिर हिंसा भड़क गई। आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में घर फूंक दिए गए। कुछ घरों में लूटपाट भी की गई। इससे 70 से अधिक परिवारों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा।
इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एसपी (SP) सिद्धार्थ चौधरी (Siddhartha Chowdhary) के बाएं पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिस ने सोमवार सुबह तक 70 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। पुलिस-प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- किसी दंगाई को नहीं छोड़ेंगे। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।