
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में बीती रात पथराव (stone pelting) हुआ है। यह पथराव कैंडल मार्च के दौरान हुआ है। जहाँ पुलिस पर उपद्रवियों (miscreants) ने पथराव किया है। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया है। दरअसल पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक महिला की अप्राकृतिक मौत के खिलाफ कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ जहाँ महिला की मौत हत्या बता रही थी वही दूसरी तरफ पुलिस महिला की मौत को दुर्घटना बता रही थी। तभी मामला बिगड़ गया और प्रदर्शनकारी आक्रोशित पुलिस से भिड़ गए।
प्रदर्शनकारियों (protesters) ने खूब जमकर उत्पात मचाया। पत्थरबाजो की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे कई लोग पत्थर फेंक रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला कर दिया और उसे लाठी-डंडों से तोड़ दिया। इस हंगामा और पथराव कितना उग्र था इसकी तस्दीक टूटी हुई पीसीआर वैन और सड़कों पर पड़े पत्थर कर रहे हैं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।