पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान (vote) के बीच हिंसा की खबरे आ रही हैं। बंगाल के कूचबिहार जिले (Cooch Behar district) के दिनहाटा इलाके (Dinhata area) में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर बम मिला है। वहीं, कूचबिहार में ही चांदमारी इलाके में बीजेपी बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट हुई। बीजेपी नेता के सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का आरोप टीएमसी पर लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के ही चांदमारी इलाके में भारी पथराव हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग पथराव करते नज़र आ रहे हैं। पथराव के कारण इलाके में मतदान भी प्रभावित होने की आशंका है। बीजेपी काफी समय से कहती आ रही है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो सकती है। यही वजह है कि बीजेपी नेता पर हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर लगा है।