
गुजरात के वडोदरा में गणेश प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते समय 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में लिया है और FIR भी दर्ज की है।
घटना वडोदरा के मांडवी के पास पानीगेट इलाके की है, जहां सोमवार रात 11 से 12 बजे के बीच दोनों पक्ष उलझ गए। पुलिस के मुताबिक देर रात कुछ लोग गणेश प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ले जा रहे थे। इसी समय इन लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स ने दूसरे को पत्थर मार दिया।
एक पत्थर पास से निकल रहे दूसरे समुदाय के शख्स को लग गया, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पथराव और भगदड़ देखी जा सकती है।