
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami procession) के दौरान हंगामा हो गया है। वहां से झड़प की खबरें आई हैं, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घटना मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर इलाके में बुधवार शाम को हुई। यहां रामनवमी पर जुलूस निकाला जा रहा था। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग अपनी छतों से जुलूस पर पथराव कर रहे हैं। वहीं हिंसक घटना देख पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।