
आज बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha election in Bihar) के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है (Voting for first phase) । वहीं औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र में आज सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही दो बम मिलने से हड़कंप मच गया (Two bombs found in Aurangabad)। सीआरपीएफ ने इन दोनों आईईडी बमों को बरामद कर एक बड़ी साजिश नाकाम की है। ये बम ढिबरा थाना क्षेत्र में बालूगंज बरंडा रोड पर बने पुल के नीचे से बरामद हुए हैं। फिलहाल इन बम को नष्ट किया जा रहा है।
इस नक्सल प्रभावित इलाके में पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा चुनाव बहिष्कार के एलान के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने सभी मतदान केंद्रों पर कड़ा पहरा तैनात किया हुआ है।
सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने इलाके में बम लगा रखे हैं। इसके बाद पूरे इलाके की तलाशी ली गई। इस दौरान ये दो आईईडी बम बरामद हुए।