![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/3-9-696x497.jpg)
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Death) की मौत का मामला एक रहस्य बन गया है। पुलिस अभी तक तुनिषा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। इस बीच रोजाना हो रहे नए खुलासे ने मामले को और उलझा दिया है। ऐसे में पुलिस के सामने सच्चाई पता करने की एक बड़ी चुनौती है। हालांकि वालीव पुलिस (Waliv Police) लगातार कोशिश कर रही है। तुनिषा शर्मा मौत मामले में वालीव पुलिस ने अब तक 18 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार (27 दिसंबर 2022) को दी। पुलिस के मुताबिक, उनके को-स्टार पार्थ (co-star parth) को बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार बुलाया गया था।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस आत्महत्या मामले में अब तक 18 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। आज को-स्टार पार्थ को दूसरी बार बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने यह भी बताया आरोपी शीज़ान खान (Sheezan Khan) को लेकर उस स्टूडियो में ले जाया गया, जहाँ वह काम करता था।