रेल और हवाई सेवाओं का चलना मुश्किल

कोरोना वायरस के कारण लगा लॉकडाउन-2 (Lockdown-2) अब 3 मई को खत्म होने वाला है। इस पर विचार करने के लिए शनिवार को सरकार के मंत्रियों के समूह (Group of Ministers, GOM) की एक बैठक हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के नेतृत्व में हुई, इस पांचवी बैठक में 3 मई के बाद रेल और हवाई सेवाएं शुरू करने पर विचार किया गया। खबरों के मुताबिक, इसमें कहा गया कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू नहीं की जा सकतीं। इन मंत्रियों का मानना है कि रेलगाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का कड़ाई से पालन करवाना संभव नहीं है। इसकी रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी दी गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय और पीएम द्वारा हालात का जायजा लेने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।