
आज ही के दिन, 6 मई 1840 को ब्रिटेन (Britain) में पहली बार गोंद लगी डाक टिकट ‘ब्लैक पेनी (Penny Black)’ का इस्तेमाल शुरू हुआ था। उस समय इसकी कीमत एक पैनी रखी गई थी। यह डाक टिकट (Postage stamp) 14 ग्राम तक के पत्रों के लिए ही मान्य थी। इसमें रानी विक्टोरिया (Queen Victoria) को दर्शाया गया था।