स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो रद्द

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का शो के लिए दिल्ली ने इजाजत नहीं मिली है। पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ेगा। मुनव्वर दिल्ली में परफॉर्म की अनुमति मांगी थी। ये शो 28 अगस्त को दिल्ली के सिविल सेंटर में होने वाला था। विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर फारुकी का शो हुआ तो विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह पत्र वीएचपी के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर को लिखा था।