सोमवार को कैमरून (Cameroon) में आयोजित अफ्रीकी कप फुटबॉल (african cup football) प्रतियोगिता के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक इस भगदड़ को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने दी है। इस घटना के बाद महाद्वीप के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी के लिए मध्य अफ्रीकी देश की क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं कैमरून के मध्य क्षेत्र के गवर्नर नासेरी पॉल बीया (Nasseri Paul Bea) ने कहा कि इस घटना में और लोगों की मौत होने की आशंका है। उन्होंने कहा ‘हम अभी आपको हताहतों की कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं हैं।’
वहीं इस घटना को लेकर मेस्सास्सी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 40 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में लाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के पास उन सभी के उपचार करने की क्षमता नहीं है। नर्स ओलिंगा प्रुडेंस ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को एक विशेष अस्पताल में भेजना होगा।