
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के परिसर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जिसके चलते 12 लोगों की मौत हुई है। 20 लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं। यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ है। यह हादसा तड़के सुबह 2:45 बजे हुई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस हादसे में हुए मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री (Prime minister) ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पीएमएनआरएफ की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया। उन्होंने माता वैष्णो देवी भवन पर मची भगदड़ और इसमें घायल हुए एवं मारे गए लोगों के बारे में पूरी जानकारी जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से ली। प्रधानमंत्री ने इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात करके भी हालात का जायजा लिया।