चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में मची भगदड़, 3 की मौत

आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के गुंटूर में टीडीपी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की जनसभा में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य घायल गए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को विकास नगर में आयोजित संक्रांति उपहार कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। लेकिन उसके वहाँ से निकलते ही पीछे से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल महिलाओं ने अस्पताल में दम दोड़ दिया। वहीं, अन्य घायलों को अस्पताल में चल रहा है।