
कोरोना (Corona) के सख्त नियमों का पालन करते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू (Shri Mata Vaishno Devi Yatra resumes from August 16) हो रही है। अभी प्रतिदिन केवल 5,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति होगी। इनमें दूसरे राज्यों के अधिकतम 500 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। साथ ही साथ माता के भवन में एक बार में 600 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी, यानी एक बार में केवल 600 श्रद्धालु ही इकट्ठे हो सकेंगे। प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों (Religious Places) को खोलने के साथ स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर दिए हैं।