![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/01/1-8-696x497.jpg)
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के शीर्ष अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के शीर्ष पहलवानों की कुश्ती महासंघ को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) गुरुवार (19 जनवरी 2023) देर रात तक गतिरोध दूर करने का प्रयास करते रहे। इस बीच ऐसी खबर चल रही है कि खेल मंत्रालय ने बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) से इस्तीफा मांगा है और इसके लिए 24 घंटे का समय दिया है।
दावा किया जा रहा है कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह से इस्तीफा मांगा है। बृज भूषण को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। डब्ल्यूएफआई ने अभी तक खेल मंत्रालय की 72 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग का जवाब नहीं दिया है, जिससे संदेह पैदा हुआ है।