खेल मंत्री ने की पिता की मौत के बाद परेशान खिलाड़ियों की मदद

खेल मंत्री किरण रिजिजू (Sports Minister Kiran Rijiju) ने पिता की मौत के बाद परेशान खिलाड़ियों की मदद करने का एलान किया है (Helps the annoying players)। अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ी- मुक्केबाज सुनील चौहान (Sunil Chauhan) और उनके तीरंदाज भाई नीरज चौहान (Niraj Chauhan) के पिता की मौत हो गई थी। उनके पिता की कोरोना के दौर में नौकरी छूट गई थी। बाद में उनकी मौत के बाद घर के हालात और ज्यादा खराब हो गए थे। इसकी जानकारी लगने पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय वेलफेयर फंड में से इन दोनों खिलाड़ियों की मदद करने का ऐलान किया। सुनील चौहान और उनके भाई नीरज चौहान को इस फंड़ से पांच-पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी (Help of Rs. 5 Lacs each)।